मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह आदेश रविवार को बनभूलपुरा में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए आज सोमवार को दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में मुख्य सचिव और सचिव गृह को निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने गृह विभाग से पूरी घटना की रिपोर्ट तलब की थी। रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया कि स्थिति नियंत्रित होने तक वहां पूरी तरह से कर्फ्यू लगा दिया जाए। उन्होंने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और गृह सचिव नितेश झा को हालात को नियंत्रित करने के लिए कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए।