Uttarakhand Important News: जानिए इन 4 जिलों के कौन से हैं 38 हॉट स्पॉट, सावधान रहें।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 999 हो गया है। अब प्रदेश के चार जिलों में 38 कंटेनमेंट जोन हैं। इन इलाकों में हर तरह की गतिविधि पर पाबंदी है। प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही नए क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया जा रहा है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 41 केस मिले। इसी के साथ प्रदेश में किस जिले का कौन सा क्षेत्र कंटेनमेंट जोन है, ये भी बताते हैं। सबसे पहले बात करते हैं देहरादून जिले की।

देहरादून में सबसे ज्यादा 19 कंटेनमेंट जोन हैं। जिले का गुरु रोड, बलराज कॉलोनी, सेवला कलां, एमडीडीए कॉलोनी का ईडब्ल्यूएस ब्लॉक, प्रेमबत्ता गली, सिंचाई विभाग कॉलोनी का डी-ब्लॉक, डांडीपुरा, रेसकोर्स, आदर्श नगर, शिवाजी नगर की गली नंबर 34, बीस बीघा कॉलोनी, विकासनगर का वार्ड नंबर-13 और वार्ड नंबर 19, फतेहपुर गांव, हरिपुरकलां, सर्कुलर रोड, ओम सार्थक अपार्टमेंट, ब्रह्मपुरी और कलिंगा कॉलोनी कंटेनमेंट जोन हैं l

हरिद्वार जिले में 15 कंटेनमेंट जोन हैं। इनमें खत्ता खेड़ी, सती मोहल्ला, मातावाला मोहल्ला, मोहम्मदपुर का वार्ड नंबर 12, मुंडा खेड़ा, दुर्गापुर, आदर्श नगर, डाबकी गांव, दादूपुर गांव, हजरत बिलाल मोहल्ला, अंबेडकर कॉलोनी, ग्रीन पार्क कॉलोनी, वैष्णवी अपार्टमेंट, जसविंदर एंक्लेव और अलावलपुर शामिल हैं।
पौड़ी जिले में दो कंटेनमेंट जोन हैं। जिनमें पाबौ का पिपली गांव और चौबट्टाखाल का सतपाली पट्टी गांव शामिल है।
टिहरी में भाटी गांव और लामणीधार गांव कंटेनमेंट जोन हैं। इन इलाकों में भूलकर भी मत जाइएगा।

 

कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध है। यहां प्रशासन के अग्रिम आदेश तक लोग पूरी तरह से कॉलोनी के अंदर ही रहेंगे। इस दौरान क्षेत्र के बैंक, दुकानें और अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इलाके में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई प्रशासन कराएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here