Uttarakhand Coronavirus Update 6 June: उत्तराखंड की आज की कोरोना रिपोर्ट!

उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शनिवार दोपहर तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 31 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1245 हो गई है। जिसमें से 422 ठीक हो चुके हैं। राज्य में वर्तमान में 807 एक्टिव केस हैं। आज अल्मोड़ा में 4, चमोली और देहरादून में 6, नैनीताल और टिहरी में 3, पिथौरागढ़ में 8 व उत्तरकाशी में 1 केस सामने आए हैं।

राजधानी देहरादून में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को यहां एक निजी अस्पताल की चार स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं।
बताया गया कि इन्होंने कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का इमरजेंसी कक्ष में उपचार किया था। चारों स्टाफ नर्सों को दून अस्पताल लाया जा रहा है। स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इन मामलों की पुष्टि की है। बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में 62 नए मामले मिले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here