Uttarakhand Big News: इन शहरों से उत्तराखंड आने वालों को रहना होगा 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन

बीते कई दिनों से उत्तराखंड में कोरोनावायरस के नए संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसका मुख्य कारण उत्तराखंड में बाहर से आने वाले प्रवासियों को बताया जा रहा है। उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 पार कर चुकी है। 15 दिन पहले तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 थी, लेकिन अब ये संख्या 1043 है।

 

बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब देश के कोरोना संक्रमित शहरों से उत्तराखंड लौटने वाले प्रवासियों को 21 दिन तक क्वारेंटीन रहना पड़ेगा। 7 दिन संस्थागत क्वारेंटीन की अनिवार्यता लागू की गई है, जबकि 14 दिन होम क्वारेंटीन में बिताने होंगे। एक वेबसाइट में संबंधित शहरों की लिस्ट जारी की गई है जो नीचे दी गई है। इनमें चेन्नई, हैदराबाद, तिरुवल्लुर, कोलकाता, इंदौर, चेंगलपट्टू, साउथ ईस्ट दिल्ली, मध्य दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नार्थ-ईस्ट दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, शाहदरा, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली और उत्तर-पश्चिम दिल्ली शामिल हैं। यानी दिल्ली से उत्तराखंड आने वालों को 21 दिन तक क्वारेंटीन रहना होगा।

 

इसके अलावा अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, आनंद, बनासकांठा, पंचमहल, भावनगर, गांधीनगर, अरावली, मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, पालघर, नागपुर, सोलापुर, यवतमाल, औरंगाबाद, सतारा, धुले, अकोला, जलगांव, मुंबई उपनगर, आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा और ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली, अजमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जालोर, जयपुर, कोटा, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही और उदयपुर से आने वाले लोग भी 21 दिन तक क्वारेंटीन रहेंगे। यूपी, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के रेड जोन वाले शहरों से उत्तराखंड आने वाले लोग 21 दिन क्वारेटीन में बिताएंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि इन्हें 7 दिन संस्थागत क्वारेंटीन रहना होगा और 14 दिन होम क्वारेंटीन में बिताने होंगे। इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटीन से घर जाते वक्त इन्हें एक शपथ पत्र देना होगा, जिसमें लिखा होगा कि वो 14 दिन तक घर पर ही रहेंगे। इस दौरान वो बाहर घूमते मिलें या किसी से मुलाकात करें तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here