हम करें राष्ट्र आराधन
मुख्यमंत्री जी को प्रदान की गई सहयोग राशि। देहरादून- *नर सेवा नारायण सेवा* का पवित्र भाव हृदय में रखकर जिससे कोरोना महामारी के कारण कोई भी भूखा न रहे ,सरकार जहां अपने संसाधनों से सेवा में जुटी है, वहीं
अनेकानेक सामाजिक संस्थाएं निस्वार्थ भाव से जनसेवा का संकल्पित व्रत लेकर कंधे से कंधा मिलाकर समाज सेवा में लगी हैं। इस श्रृंखला में आज 23 अप्रैल को समाजिक संस्था संस्कार भारती गढ़ी-डाकरा देहरादून के संरक्षक तथा भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा के उपाध्यक्ष,व श्री रोशन लाल अग्रवाल प्रांतीय मंत्री संगठन संस्कार भारती उत्तराखंड ने मा. श्री त्रिवेंद्र रावत- मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखंड को *मुख्यमंत्री रिलीफ फंड* हेतु *51000/-रु* तथा *प्रधानमंत्री केयर्स फंड* के लिए *100,000/-रु* के सहयोग का चेक भेंट किया गया । इस अवसर पर मा० मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा देहरादून तथा संस्कार भारती डाकरा की सराहना करते हुए कहा कि ये दोनों ही संस्थाएं समाज को संस्कारित करने के साथ-साथ शाश्वत मूल्यों में योगदान प्रदान कर भूखे, प्यासे और जरुरतमंदों की निस्वार्थ सेवा में अग्रगणीय भूमिका का निर्वाहन कर रही है। भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा देहरादून के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल द्वारा भी नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत कृत सेवाओं के लिए श्री रोशन लाल अग्रवाल तथा डॉ ताराचंद गुप्ता की सराहना की।