आज के इंटरनेट के युग में बहुत सारे ऐप्स ने हमारे जीवन में एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बना लिया है, और उन्हीं ऐप में से एक है “WhatsApp”. जिसका इस्तेमाल आज दुनिया के कोने-कोने में होता है जिसके द्वारा आप किसी को संदेश, फोटो, डॉक्यूमेंट और वीडियो भेजने के साथ उसको वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं.
आज शायद ही कोई ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें लोग WhatsApp का इस्तेमाल ना करते हो, हालांकि चाइना में व्हाट्सएप बंद है .अब यह तो बताया हमने आपको इस ऐप के बारे में, अब सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि जितना ज्यादा हम इंटरनेट के युग में इन चीजों को इस्तेमाल में लगे हुए हैं उतना ही ज्यादा इस क्षेत्र में आपको चुना लगाने वालों की भी कमी नहीं है, रोज कोई ना कोई हैकर किसी ना किसी वेबसाइट, किसी ना किसी ऐप के जरिए किसी ना किसी को चुना लगाने की फ्रॉक में लगा रहता है.
कई बार ऐसा होता है कि आपका कोई सोशल अकाउंट, आपका ईमेल आईडी हैक कर लिया जाता है और उसके द्वारा लोगों से पैसे मांगे जाते हैं. यह वह आपके अकाउंट को हैक करके, आपके मोबाइल में एंटर करने की कोशिश करते हैं जिसके द्वारा आपके मोबाइल में उपलब्ध जानकारी से वह आप को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
आज यह लेख आपको सचेत करने के लिए लिखा जा रहा है जिससे आप ऐसे हैकर से बच सकते हैं.
अभी एक WhatsApp यूजर को इसी तरह का एक मैसेज भेजा गया जिसमें उससे उसकी पहचान को वेरीफाई करने के लिए 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड भेजने के लिए कहा गया था, जो कि एक SMS के जरिए आया था. Dario Navarro एक ट्विटर यूजर ने WABetaInfo से पूछा उस मैसेज के जरिए जो उसे हैकर्स ने भेजा था. Dario के मुताबिक हैकर अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर लोगों की पिक्चर लगा रखी थी, ताकि आपको उन पर विश्वास हो जाए.
हालांकि कंपनी की गाइड लाइन के अनुसार स्टाफ का कोई भी सदस्य, यूजर से WhatsApp पर बात नहीं कर सकता. यह वाक्य है स्पेन के Dario Navarro का, स्पेनिश भाषा में जो मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करके WABetaInfo से इसके बारे में पूछा था ,जिसमें उससे 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड भेजने के लिए कहा गया था.
Hey, help me. What is this? It is real? pic.twitter.com/tn0WSiKV13
— Dario Navarro (@Darionavarro_) May 27, 2020
इसमें WABetaInfo ने कहा कि यह फेक अकाउंट है और कंपनी किसी भी यूजर को किसी भी दुर्लभ स्थिति में इस तरह का WhatsApp के द्वारा कोई भी मैसेज नहीं भेजती है. अगर कंपनी का कोई मैसेज आता है तो वह कंपनी के अकाउंट से कंपनी के logo के साथ आता है, और कंपनी कभी भी किसी से उसका वेरिफिकेशन कोड नहीं पूछती है.
अब अगर आप सोच रहे होंगे कि हैकर्स इन कोड से क्या कर सकते हैं, तो वह कोड से आपके WhatsApp अकाउंट को दूसरे डिवाइस में एक्टिवेट कर सकते हैं और उससे उन्हें आपका पूरे WhatsApp अकाउंट का एक्सेस मिल सकता है और उसके द्वारा वह आपके मोबाइल में मौजूद चैट, फोटो, वीडियोस और आपकी बहुत सारी जानकारी हो सकती है, वह हासिल करके आप को ब्लैकमेल भी कर सकते हैं.
आज ऐसा ही हैकर्स ने हमें भी अपने जाल में फंसाने की कोशिश की, जिसका स्क्रीनशॉट आप नीचे देख सकते हैं जिसमें नंबर को ब्लॉक करने के बाद अलग-अलग नंबर से तीन बार उन लोगों ने प्रयास किया.
उन्होंने नॉर्मल ही हमसे पूछा की “हो सकता है यह मैसेज आपको गलती से आ गया हो”, दूसरे अकाउंट से उन्होंने मैसेज करके पूछा कि मैं पेट कि स्टूडेंट हूं, और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं आपसे योगा के बारे में पूँछू, फिर उसके नीचे लिखा कि क्या आप स्टेफन हो ?
हालांकि हमने तीनों नंबर को ब्लॉक कर दिया तो यह सोचा कि चलो आपको भी सचेत कर दिया जाए.
तो ध्यान रखिएगा इसमें प्रोफाइल पिक्चर में लड़की का फोटो हो सकता है, जिससे आपको रियलिस्टिक लगे और अधिकतर होता क्या है कि, महिलाओं ,लड़कियों के फोटो लगे अकाउंट पर लोग बहुत जल्दी भरोसा कर लेते हैं, या उनके जाल में फंस जाते हैं.
तो एक बार आप समझ लीजिए और देख लीजिएगा, अगर आप उनसे चैटिंग करते हैं तो यह हो सकता है कि वह आपके अकाउंट में एक्सेस कर पाए तो अगर कंट्री कोड +44 से आपके पास कोई भी WhatsApp पर मैसेज आता है तो उसको तुरंत ही ब्लॉक कर दीजिए और अगर लगातार ऐसा मैसेज आ रहा है तो आप अपने नेटवर्क के कस्टमर केयर पर कॉल करके उसका कंप्लेंट भी कर सकते हैं और WhatsApp को भी इन्फॉर्म कर सकते हैं.