कोरोनिल दवा पर कोई रोक नहीं, देश में होगी उपलब्ध – बाबा रामदेव

 

एक संवाददाता सम्मेलन में योग गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया है कि पतंजलि की “कोरोनिल” पर कोई भी प्रतिबंध नहीं है और यह अब देश भर में उपलब्ध होगी।
उन्होंने आगे कहा कि आयुष मंत्रालय ने बताया है कि पतंजलि ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए उचित काम किया है और पतंजलि ने सही दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।
बाबा रामदेव के अनुसार इन दवाओं के लिए राज्य में लाइसेंस प्राप्त किया है जो कि आयुष मंत्रालय से जुड़ा हुआ है उपचार शब्द का उपयोग नहीं किया गया इन दवा में कोई धातु की वस्तु नहीं।

बाबा रामदेव ने कहा कि आयुष मंत्रालय के साथ हमारी कोई असहमति नहीं है. अब कोरोनिल, श्वासारि, गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा पर कोई प्रतिबंध नहीं है. आज से ये दवाइयां (श्वासारि कोरोनिल किट) बिना किसी कानूनी प्रतिबंध के देश में उपलब्ध होंगी, और इस पर कोई भी प्रतिबंध नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं इसके लिए आयुष मंत्रालय और नरेंद्र मोदी सरकार को धन्यवाद देता हूं।

आपको बता दें कि पतंजलि ने :कोरोनिल और श्वासारि” को बीते सप्ताह लांच किया था और दावा किया था कि इसके क्लीनिकल ट्रायल में कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं.

इसके तुरंत बाद आयुष मंत्रालय ने कहा कि उसने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा कोरोना के उपचार के लिए विकसित आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में मीडिया में आई खबरों पर संज्ञान लिया और पतंजलि से इस तरह के सार्वजनिक दावे करने वाले विज्ञापन को बंद करने के लिए कहा गया और यह तब तक के लिए कहा गया जब तक कि पूरे मुद्दे की जांच नहीं कर ली जाती है।

बाबा रामदेव का कहना था कि हमने कोरोनावायरस को लेकर क्लीनिकल ट्राई किए हैं, और हमने उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, अस्थमा,डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू से 10 से अधिक बीमारियों के तीन स्तरीय शोध को पूरा किया है हम वायरोलॉजी पर पहली बार रिसर्च नहीं कर रहे हैं।

इस दवा की लॉन्चिंग के बाद जयपुर में उनके और कंपनी के सीईओ आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गई थी इस पर रामदेव ने कहा कि ऐसा लगता है कि भारत में योग और आयुर्वेद पर काम करना अपराध है और “सिर्फ कोट-टाई वाले ही रिसर्च करेंगे”.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here