09:50PM
बाजार में कमजोरी कायम है। फिलहाल सेंसेक्स करीब 100 यानी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 31,025 के आसपास दिख रहा है। वहीं, निफ्टी करीब 25 अंक यानी 0.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 9120 के आसपास नजर आ रहा है।
09:40PM
AU Small Fin Bank के 24 लाख शेयरों में सौदे हुए हैं। 440 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 105.6 करोड़ रुपये के शेयरों की ब्लॉक डील हुई है।
09:20PM
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआज सुस्ती के साथ हुई है। सेंसेक्स में करीब 130 अंकों की कमजोरी देखने को मिल रही है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज हल्की तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.18 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
09:00AM
बैंक और एनर्जी शेयरों में तेजी से कल अमेरिकी बाजारों में खरीदारी लौटी। कल के कारोबार में Dow में करीब पौने 400 अंकों की बढ़त दिखी। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़े थे। कल Dow 377 अंक चढ़कर बंद हुआ। S&P 500 और Nasdaq भी करीब 1 फीसदी चढ़े है। बैंक, एनर्जी, टेक शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है। उधर भंडार घटने की खबरों से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। ब्रेंट करीब 6 फीसदी चढ़कर 31 डॉलर के करीब पहुंच गया है। 15 हफ्ते में पहली बार क्रूड भंडार घटा है। उधर, safe-haven demand के कारण COMEX पर GOLD कीमतें 3 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। एशिया की मिलीजुल शुरुआत हुई। फिलहाल एशियाई बाजार सुस्त नजर आ रहे हैं।
शोभित अग्रवाल
शेयर बाजार विश्लेषक