Market live: ₹20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज ने बाजार में भरा जोश, Nifty 9400 के पार

20 लाख करोड़ रुपए  के आर्थिक पैकेज ने बाजार में  जोश भर दिया है। बाजार में शानदार खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा यानी 2.6 फीसदी की बढ़त के साथ 32,200 के आसपास दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 230 अंक यानी 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ 9,400 के पार दिख रहा है।

09:20AM
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज जोरदार तेजी के साथ हुई है। सेंसेक्स में 1000 से ज्यादा अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।  दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.10 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.27  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

09:10AM
भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत की बात करें तो कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार  2 फीसदी से ज्यादा फिसले थे। Dow कल 457 अंक गिरकर बंद हुआ था। वहीं, Nasdaq 2 फीसदी फिसला था। कल के कारोबर में 6 दिनों की तेजी थम गई थी। रिटेल, रियल्टी, बैंक और एयरलाइंस शेयरों ने कल बाजार पर दबाव बनाया था। इकोनॉमी खुलने से पहले  बाजार दबाव में दिख रहे हैं। कल के कारोबार में Disney 3 फीसदी तो JPMorgan 3.3 फीसदी फिसले थे।

09:05AM
आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।  हालांकि SGX NIFTY 263 अंक यानी 2.87 फीसदी ऊपर दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.75 फीसदी कमजोरी के साथ 20,224.90 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.47 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।

शोभित अग्रवाल
शेयर बाजार विश्लेसक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here