देहरादून में रविवार देर शाम एक और कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 51 हो गई है। इनमें से 28 स्वस्थ हो चुके हैं ।
दोपहर तक रविवार को देहरादून में एक महिला और एक एम्स ऋषिकेश के स्वास्थ्यकर्मी समेत दो कोरोना संक्रमित पाए गए थे। संक्रमित महिला दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती प्रसूता है। आजाद कॉलोनी निवासी इस संक्रमित महिला ने एक दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया है। तीसरा संक्रमित मरीज पॉजिटिव महिला का पति बताया जा रहा है।
ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एक नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना वायरस का संक्रमण मिलने के बाद 20 बीघा कॉलोनी गली नंबर 3 को सील कर दिया गया है। यहां तीन मई तक लोग पूरी तरह से कॉलोनी के अंदर रहेंगे। वहीं, इलाके के सभी बैंक, प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहेगी।