आईजीआई एयरपोर्ट की शानदार पहल, लाखों लोगों को सहूलियत

 

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखने वाले नियम के मद्देनजर आईजीआई एयरपोर्ट ने कार्गो टर्मिनल में आए सामान को लाने के लिए आप लोग अब गेट पर अपने मोबाइल पर आए क्यूआर कोड को दिखाएंगे और मशीन से कोड को स्कैन करने के बाद आपकी एंट्री ई गेटपास के द्वारा हो जाएगी।

आपको बता दें टर्मिनल में प्रवेश के लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने ई-गेट पास की सेवा शुरू कर दी है।
ई-गेट पास के कारण बिना संपर्क में आए लोग कम समय में अंदर जा सकेंगे। पूरे भारत में किसी भी एयरपोर्ट पर इस तरह का पहला प्रयास किया गया है।

एयरपोर्ट के दोनों कार्गो टर्मिनल पर रोजाना हजारों टन सामान आता है और इससामान को लेने आने वालों को पहले टर्मिनल के अंदर आने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करनी होती थी फिर मैनुअली पास बनने के बाद ही लोगों को अंदर जाने की इजाजत होती थी और लगभग 10000 लोग और एजेंट रोजाना यहां आते थे।

डायल और दिल्ली कार्गो ब्रोकर्स एसोसिएशन इन के सहयोग से संपर्क रहित क्यूआर कोड वाली ई गेट पास की सुविधा शुरू कर दी गई है. जिससे कार्गो डिलीवरी लेने आए लोगों को ना केवल शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी बल्कि उनके समय की भी बचत होगी और पहले की तरह कार्गो के लिए एजेंट और लोगों को टर्मिनल के अंदर जाने के लिए लंबी प्रक्रिया से अब नहीं गुजरना पड़ेगा।

वैसे भी कोरोना वायरस के चलते पेपरलेस और कांटेक्टलेस ई-गेट पास की सुविधा इस वक्त की जरूरत थी और दिल्ली कस्टम ब्रोकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ने कहा है कि सेवाओं का डिजिटलीकरण वर्तमान समय की मांग है और कोरोना महामारी में ई-गेट पास की ज्यादा आवश्यकता थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here