नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर पार करने वालों की “ये राह नही आसान”

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण गाजियाबाद प्रशासन ने पिछले 2 दिनों से गाजियाबाद की सीमा को फिर से सील कर रखा है और नोएडा बॉर्डर पर भी दिल्ली से आने वालों की चेकिंग बहुत सख्त है जिसकी वजह से दिल्ली नोएडा गाजियाबाद में प्रवेश करने वालों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है और उससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है केवल जाम ही नहीं गर्मी का आलम भी लोगों को बहुत परेशान कर रहा है.

इस जाम के चलते वह लोग खासे परेशान हो रहे हैं जिनके पास प्रशासन से आने जाने का पास बना हुआ है. सोमवार  रात से बॉर्डर पर हर व्यक्ति की चेकिंग करने के बाद ही केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही  जाने दिया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार उन्होंने इस बारे में दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा के पुलिस अधिकारियों से बातचीत की है, लेकिन अभी इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है.

उनका कहना है कि जब तक गाजियाबाद और नोएडा की पुलिस चेकिंग में ढील नहीं देती, यह स्थिति ऐसी ही रहेगी, जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

जाम का आलम यह है कि लोगों को घंटो घंटो तक लाइन में लगकर वापस लौटना पड़ रहा है. दरअसल अभी दिल्ली से गाजियाबाद या नोएडा जाने के लिए लोगों के पास केवल एक मात्र विकल्प है ,अपनी गाड़ियां. क्योंकि अभी ना तो मेट्रो का संचालन शुरू हुआ है, ना ही कोई अन्य लोकल या पैसेंजर ट्रेन चल रही है, जिसके कारण लोगों के पास अपनी गाड़ियों से जाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.

लाँक डाउन -4.0 में काफी राज्यों ने अपने यहां पर छुट दि हुई है, जिससे काफी सरकारी और प्राइवेट दफ्तर, इंडस्ट्रीज और मार्केट खुल गए हैं और वहां पर काम करने वाले लोगों का आना जाना भी लगा हुआ है. बहुत से ऐसे लोग हैं जो दिल्ली में काम करते हैं और गाजियाबाद और नोएडा रहते हैं और गाजियाबाद और नोएडा में काम करने वाले दिल्ली में रहते हैं तो उन लोगों को आने जाने के लिए यूपी बॉर्डर से होकर गुजरना पड़ता है. अब प्रशासन की सख्ती के बाद लोगों को आना जाना पहले की तरह आसान नहीं रहा.

कोरोना की वजह से लोगों में काफी डर है उसके बावजूद भी लोग आप अपने दफ्तरों के लिए और कामकाज के लिए सरकार के लाँक डाउन के नियमों में ढिलाई देने के बाद से निकलना शुरू कर चुके हैं और ऊपर से बीते चार-पांच दिनों से गर्मी भी बहुत भयंकर है जिसकी वजह से लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.

गाजीपुर बॉर्डर, डीएनडी, नोएडा लिंक रोड और गाजीपुर बॉर्डर जैसी जगहों पर भारी जाम लगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बारे में लोगों को अलर्ट भेजकर यह बताया भी था, कि वो कालिंदी कुंज के रास्ते नोएडा जा सकते हैं, लेकिन वहां भी यूपी पुलिस की सख्ती के चलते भारी जाम लगा रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here