दुखद – दिल्ली पुलिस के एक और कोरोना योद्धा की मौत

कोरोना वायरस महामारी में लोगों की सेवा में लगे एक और दिल्ली पुलिस के कोरोना योद्धा की मौत की दुखद खबर आई.  मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई की मौत कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण हो गई.

खबर के मुताबिक एएसआई 1 मई से सुल्तानपुरी में हाईवे की पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे, और दो बार उनकी कोरोना की जांच भी हुई. जिसमें 11 और 22 मई को कराई गई जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, पर 22 मई को ही उन्हें अपनी तबीयत खराब लगने पर वह एसजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें एक हफ्ता के लिए आराम करने की सलाह दी.

उसके बाद से वह आराम  पर थे और 26 मई की सुबह अचानक होने सांस लेने में समस्या होने लगी, उसके बाद वह अपने किरारी सुलेमान नगर स्थित आवास से एसजीएम अस्पताल गए और वहां भर्ती हो गए.

उसी शाम में उन्हें वहां से आर्मी बेस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया, जहां पर उनका इलाज चल रहा था.

आर्मी बेस हॉस्पिटल में की गई जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तभी से उनका इलाज उसी हॉस्पिटल में चल रहा था.

आज रविवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और 11:30 बजे के आसपास उन्होंने दम तोड़ दिया.

दिल्ली पुलिस के किसी कर्मचारी की कोरोना की चपेट में आने से हुई मौत का यह तीसरा मामला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here