दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया कोरोना योद्धाओं को सलाम किया

बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस  के दौरान फ्रंट लाइन पर काम कर रहे लोगों को हीरो करार दिया. उन्होंने डॉक्टर, नर्स, शिक्षक, सिविल डिफेंस, वॉलिंटियर्स, दिल्ली पुलिस, बस ड्राइवर, कंडक्टर, मार्शल और आशा वर्कर से जुड़ी कहानियां साझा की.

उनके मुताबिक यह लोग ऐसे योद्धा हैं जो अपनी जान की परवाह बिना किए दिन-रात दिल्ली की जनता के लिए काम कर रहे हैं.

दिल्ली कोरोना वायरस महामारी की सबसे मुश्किल जंग इन योद्धाओं के सहारे मजबूती से लड़ रही है, इनकी वजह से ही इस वायरस से ठीक हो रहे मरीजों की संख्या बढ़ी है.

यह लोग वही हैं जिनके सहारे दिल्ली में 10 लाख लोगों को रोजाना भोजन कराया जाता है, और लाखों प्रवासी इन्हीं के कारण अपने घर जा पा रहे हैं.

कोरोना वायरस के हीरो अपना घर-बार छोड़कर दिन रात दिल्ली को सुरक्षित रखने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने इन सब का शुक्रिया करते हुए अपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया था. एक वीडियो ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने लिखा की इस महामारी के दौरान हंगर रिलीफ सेंटर के रसोईया जरूरतमंदों के लिए खाना बना कर पुण्य का काम कर रहे हैं, यह वीडियो एक हंगर रिलीफ सेंटर के कुक विजय यादव का था.

एक दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री ने उन लोगों को सलाम किया, जो लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर दिल्ली और देश की सेवा में तैनात थे.

उन्होंने कहा कोरोनावायरस महामारी में हम से ज्यादातर लोग अपने घरों में बंद थे और यही वह हीरो थे जो हमारे लिए डटकर खड़े थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here