सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे नकरौंदा में जन शताब्दी ट्रेन से टकराकर हाथी के बच्चे की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि यह दो साल का हाथी का बच्चा टकराकर करीब 10 फिट गहरी खाई में जा गिरा। यह हादसा नकरौंदा गुलरघाटी जीरो पॉइंट का है।
हाथी के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग लच्छीवाला और थानो रेंज रेंजर एनएल डोभाल मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि इससे पहले भी तमाम घटनाओं में ट्रेन से टकराकर हाथियों की मौत हो चुकी है। इस बाबत कई बार वन विभाग और रेलवे अधिकारियों की बैठक हो चुकी है।