दिल्ली पुलिस के एक और उच्च पदस्थ अधिकारी को करोना पॉजिटिव पाया गया. डीसीपी उत्तरी दिल्ली मोनिका भारद्वाज कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं, करोना पॉजिटिव आने वाली मोनिका भारद्वाज दिल्ली की दूसरी डीसीपी है, इनसे पहले शाहदरा डीसीपी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से डीसीपी भारद्वाज की तबीयत खराब चल रही थी, और उनको गले में खराश की शिकायत भी थी, तब उन्होंने अपना कोरोना का टेस्ट कराने का निर्णय लिया. बुधवार को आई रिपोर्ट में वह संक्रमित पाई गई, उसके बाद से उन्होंने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया, और उनके स्टाफ को भी क्वॉरेंटाइन किया गया इसके बाद उनके कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है.
डीसीपी भारद्वाज काफी निडर पुलिस अधिकारी है, पिछले साल नवंबर में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हुए, पुलिस और वकीलों की झड़प से वह सुर्खियो में आई थी.