नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक 28 अप्रैल मंगलवार सुबर तक देश में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 29435 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में इस वायरस की वजह से अबतक कुल 934 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है, महाराष्ट्र में अबतक कुल 8590 कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं और यह जानलेवा वायरस वहां पर अबतक 369 लोगों की जान ले चुका है। हालांकि महाराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा 1282 लोग इस वायरस से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।
महाराष्ट्र के बाद देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा लोगों की जान गुजरात में गई है जहां पर अबतक कुल 3548 मामले सामने आ चुके हैं और 162 लोगों की अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसके बाद मध्य प्रदेश है जहां पर 110 लोगों की जान गई है, मध्य प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस के कुल 2168 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3108 हो गए हैं और अबतक दिल्ली में 54 लोगों की जान गई है।
कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।
कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी अब तेजी से बढ़ रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस जानलेवा वायरस को हराकर देशभर में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6869 हो गई है। सबसे ज्यादा 1282 लोग महाराष्ट्र में ठीक हुए है, उसके बाद 1101 लोग तमिलनाडू में ठीक ह चुके हैं, दिल्ली में 877 और राजस्थान में 669 लोग ठीक हो चुके हैं। इनके अलावा 394 लोग गुजरात, 355 केरल, 335 उत्तर प्रदेश, 321 तेलंगाना, 302 मध्य प्रदेश और बाकी लोग देश के अन्य राज्यों में ठीक हुए हैं।