शेयर बाजार का मिजाज।

Market live: बाजार ने गवांई सारी बढ़त, Nifty 9300 के नीचे फिसला, Sensex भी लाल निशान में

बाजार की शुरुआत आज जोरदार तेजी के साथ हुई थी। फिलहाल बाजार ऊपरी स्तरों के फिसल कर लाल निशान में चले गए हैं। सेंसेक्स करीब 30 अंक की गिरावट के साथ 31715 के आसपास दिख रहा है। वहीं निफ्टी करीब 8 अंक की कमजोरी के साथ 9275 के आसपास दिख रहा है।
09:20AM
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में करीब 365 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।  दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.80 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.65  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.93 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 365 अंक यानि 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 32,110 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 85 अंक यानि 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 9,370 के आसपास कारोबार कर रहा है।
09:08AM
लॉकडाउन खुलने की उम्मीद में कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार जोश में आ गए। कल डाओ जोंस दिन की ऊंचाई पर जाकर करीब 350 अंक चढ़कर बंद हुआ। S&P 500 और Nasdaq भी 1 फीसदी से ज्यादा चढ़े। निवेशकों को लॉकडाउन से छूट मिलने की उम्मीद में बाजार में ये तेजी नजर आई। US के कई शहरों  में आंशिक छूट संभव है। Texas में इस हफ्ते पाबंदियां हटेंगी। इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है। WTI क्रूड 25 फीसदी तो ब्रेंट करीब 7 फीसदी गिरकर 20 डॉलर के नीचे आ गया है। स्टोरेज की समस्या से कीमतों पर दबाव बढ़ा है। उधर आज एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है।  हालांकि SGX NIFTY 84 अंक ऊपर दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.61 फीसदी कमजोरी के साथ 19,661.71 के आसपास दिख रहा है।

Stocks In The News: ये हैं आज के चर्चित शेयर, इन पर बनी रहे नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
RIL
30 अप्रैल को बोर्ड बैठक होगी। साथ ही कंपनी के नतीजों का भी एलान होगा। राइट्स इश्यू के प्रस्ताव पर विचार होगा। 30 साल के बाद चौथा राइट्स इश्यू होगा। कंपनी डिविडेंड पर विचार करेगी।

Just Dial
30 अप्रैल को शेयर बायबैक पर बोर्ड विचार करेगा।
राहत पैकेज की तैयारी
रिपोर्ट के मुताबिक सरकार SMEs को बूस्टर डोज दे सकती है। 3 लाख करोड़ के लोन पर गारंटी संभव है।  सरकार बैंक गारंटी दे सकती है। इकोनॉमी के लिए पैकेज में SMEs का खास ध्यान रखा जा सकता है।  सरकार राज्यों से भी चर्चा कर रही है।
IndusInd Bank Q4
IndusInd Bank ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में IndusInd Bank का मुनाफा 77% घटकर 302 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,300  करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में IndusInd Bank की ब्याज आय 5.1% फीसदी बढ़कर 3,231.2 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2019 की चौथी  तिमाही में IndusInd Bank की ब्याज आय 3,074 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में IndusInd Bank का ग्रॉस एनपीए 2.18%  से बढ़कर 2.45% और नेट एनपीए 1.05%  के मुकाबले 0.91% रहा है।
रुपये में देखें तो तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में IndusInd Bank का ग्रॉस एनपीए 4,578 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,147 करोड़ रुपये रहा है जबकि नेट एनपीए 2,173 करोड़ रुपये से घटकर 1,887 करोड़ रुपये रहा है।
तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में IndusInd Bank की प्रोविजनिंग 1,043.5  करोड़ रुपये से बढ़कर 2,440 करोड़ रुपये रही है । वहीं सालना आधार पर बैंक की लोन ग्रोथ 11% पर रही है।
MAX FIN
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Axis Bank, Max Life में 30% हिस्सा खरीदेगा। ये सौदा 1600 करोड़ में हो सकता है ।  Max Finance से Axis हिस्सा खरीदेगा। Max Life बोर्ड में Axis के 3-4 प्रतिनिधि संभव है।

शोभित अग्रवाल

शेयर बाजार विश्लेषक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here