भारत में कोरोना वायरस मामले 23000 पार। अब तक 700 से ज्यादा की मौत।

 

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 23077 हो गई है। वहीं वायरस से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4749 दर्ज किया गया है, लेकिन यह वायरस अबतक देश में 718 लोगों की जान ले चुका है।

देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखे जा रहे हैं जहां पर अबतक 6430 के सामने आ चुके हैं, हालांकि महाराष्ट्र में 840 लोग इस वायरस के संक्रमण में आने के बाद ठीक भी हो चुके हैं, लेकिन महाराष्ट्र में ही यह वायरस सबसे ज्यादा 283 लोगों की जान भी ले चुका है।
महाराष्ट्र के बाद गुजरात में ज्यादा मामले सामने आए हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुजरात में अबतक कुल 2624 कोरोना वायरस केस सामने आ चुके हैं जिनमें 258 लोग ठीक हुए हैं और 112 की मौत हुई है। गुजरात के बाद तीसरे स्थान पर दिल्ली है जहां पर अबतक कुल 2376 मामले सामने आए हैं जिनमें 808 लोग ठीक भी हुए हैं, लेकिन 50 लोगों की जान भई गई है।

इनके अलावा राजस्थान में अब तक 1964 मामले सामने आ चुके हैं, पांचवे स्थान पर मध्य प्रदेश है जहां 1699 मामले आए हैं और छठे पर तमिलनाडू है जहां पर अब तक 1683 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में भी मामले तेजी से बढ़े हैं और आंकड़ा 1510 तक पहुंच गया है। देशभर में अबतक सामने आए कुल 23077 मामलों में अधिकतर केस इन्हीं 7 राज्यों से हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here