उत्तराखंड की इस समय की सबसे बड़ी खबर ऋषिकेश से आ रही है। ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में एक महिला में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हो गई है।
इसके साथ ही उत्तराखंड में अब कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है। बड़ा सवाल ये है कि ऋषिकेश एम्स में 48 घंटे के भीतर 2 कोरोनावायरस से पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जो कि चिंता का विषय है। बताया जा रहा है कि ये महिला 22 अप्रैल से एम्स में भर्ती थी। कोरोना वायरस संक्रमित महिला नैनीताल की रहने वाली है। चिंता की बात ये है कि ऋषिकेश एम्स में कोरोनावायरस के संक्रमण का ये दूसरा मामला है।
इससे पहले एम्स ऋषिकेश के नर्सिंग अफसर में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद एम्स के यूरोलॉजी विभाग को सील कर दिया गया था। इसके बाद ऋषिकेश की 20 बीघा कॉलोनी भी सील कर दी गई थी।