हरिद्वार जिले में दो नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए lइनमें से एक महिला और एक पुरुष है l दोनों को ही आइसोलेट किया गया था रुड़की में l बताया गया है कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ऋषिकेश और यूपी के हाथरस में मजदूरी का काम करने जाता था l जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति भी जमात में गया था l 15 अप्रैल को उस व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर उसे सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया lभगवानपुर के मानक मजरा गांव निवासी महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है l महिला को आरोग्यं अस्पताल में आइसोलेट किया गया है l