सार्वजनिक स्थल पर मास्क ना पहनने पर होगा मुकदमा दर्ज: उत्तराखंड DG।

पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा की “सार्वजनिक स्थान पर अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं पहनता है तो उस पर केस दर्ज किया जाएगा। अपने और दूसरों की जिंदगी को जोखिम में डालने वाले को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।
बुधवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान अशोक कुमार ने कहा कि कुछ लोग लॉक डाउन के बावजूद अपने घर से निकल रहे हैं तथा अपनी व दूसरों की जिंदगी को जोखिम में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने परिवार और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने घरों में रहे और सोशल मीडिया में जो लोग भी कोरोना वायरस को लेकर गलत अफवाह फैला रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी।
वहीं DG अशोक कुमार ने उधमसिंह नगर में जमातीयो को पकड़ने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए एसपी सिटी, दीपेंद्र पिंचा और CO अमित कुमार को ₹20000 का चेक सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here