उत्तराखंड से आज भी एक अच्छी खबर सामने आई है l पिछले 3 दिनों से राज्य में एक भी करोना संक्रमित नहीं पाया गया l
एम्स की ओर से जारी रिपोर्ट में भी अब तक 24 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है l अब हल्द्वानी से आने वाली सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है उसके आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी l 2 दिन पहले 101 मामलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी l जिसमें पहले भी 40 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव थी l इससे सरकार ने भी
राहत की सांस ली होगी हालांकि अभी कई रिपोर्ट आना बाकी रह गई हैं l