आज देहरादून जनपद के चकजोगी व जोगीवाला माफी दोनों ग्राम सभा में हैंड सैनिटाइज़र और फेस मास्क वितरण की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी द्वारा की गई इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ,पूर्व जिला पंचायत देवेंद्र सिंह नेगी ,अनीता राणा पूर्व जिला पंचायत, ग्राम प्रधान भगवान सिंह मेहर, सोबन सिंह कैंतूरा बीडीसी सदस्य अमर खत्री , बलविंदर सिंह जी , आनंद सिंह नेगी जीं, वैशाख सिंह कैंतूरा , सोहन सिंह , शैलेंद्र रागड़ व दोनों ग्राम सभा के वार्ड सदस्य उप प्रधान हुकम रागढ़ एवं अंबिका रागढ़ उपस्थित थे । दोनों ग्राम सभा में प्रत्येक परिवार को सैनिटाइजर व सभी को फेस मास्क दिया गया।
हर घर सैनिटाइज़र, हर घर सुरक्षा कैंपेन के तहत यहां पर श्री महावीर कैंतुरा एवम् गौरव सिंह जेठूडी वीएलसीसी वेल्साइंस टीम ने सेनिटाइजर के फायदे एवम् फेलेट, डाई, पैराबेन एवम् सल्फेट जैसे केमिकल के नुकसान के बारे में सबको अवगत कराया । वीएलसीसी वेलसाइंस टीम निरंतर कोरोना के ख़िलाफ़ चार सुत्रीय
जागरुकता अभियान चला रही हैं।