मार्च शेयर बाजार में निवेश ने करा बड़ा धमाका ,

कारोना वायरस की महामारी के कारण निवेशको के पोर्टफोलियो पर भी मार पड़ी है। पर राधेश्याम चौहान एवं शोभित अग्रवाल द्धारा बताये गये पोर्टफोलियो 16 मे 15 शेयर हरे निशान मे है। राधेश्याम चौहान और शोभित अग्रवाल द्धारा मार्च मे एक एक पोर्टफोलियो का निमार्ण किया था जो हमारे पिछले लेख में प्रकाशित भी हुआ था ।

उस समय सभी बाजार दिग्गज बाजार से दूर रहने की सलाह दे रहे थे। वही यह दोनो विश्लेषक बाजार मे निवेश करने की सलाह दे रहे थे और उससे एक अवसर बता रहे थे। राधे श्याम पंसदीदा शेयरो मे शामिल रिलायंस इंडस्ट्री ने मार्च अब तक 89 % प्रतिशत का उछाल दे दिया है Auro pharma (111% ऊपर), Indiabulls , Housing financ (123%) Riil (78%) Cdsl (40%) icicipru (50%)
पोर्टफोलियो मे सितारे बन कर उभर है।

वही Infosys ने 28 % Goderaj conumser 40% Tatasteel 23 % Tata motor 28 प्रतिशत का रिर्टन दे चुके है,वही दूसरी Icici bank 9% और Sbi 2.2 का रिर्टन दिया है। भविष्य बेकिंग सेक्टर से कभी उम्मीद लगाई जा रही है। प्राईवेट बैकिंग भविष्य बहुत अच्छे रिर्टन दे सकता है।

राधे श्याम एवं शोभित अग्रवाल द्बारा बनाया गया पोर्टफोलियो केवल 3 माह मे 47% प्रतिशत का मुनाफा दे चुके है Indiabulls Hosing financial रिर्टन देने सबसे ऊपर है Indiabulls housing finance ने 123 % का रिर्टन दिया दूसरे स्थान पर Auro pharma 111% ऊपर तीसरे पर दिग्गज रिलायंस Rilance इंडस्ट्रीज है जो 89 प्रतिशत रिर्टन दे चुका है।

वही Nestle india bhi 19% ऊपर चल रहा है।वही Lt ने उम्मीद अनुसार अभी तक रिर्टन नही दिये है परन्तु राधे श्याम द्धारा lt पर भरोसा दिखाया जा रहा है,केवल inoxiesiure 3 % का निगेटिव रिर्टन दे रहा है शोभित अग्रवाल ने इस शेयर अभी भारोसा दिखाया है भविष्य मे यह बहुत अच्छे रिर्टन दे सकता है

राधे श्याम एवं शोभित अग्रवाल की नजर मे अब बाजार मे बड़ी गिरावट संभावना बहुत कम है। कारोना वायरस पर जरूरत से ज्यादा ध्यान और डर का माहौल पैदा किया जा रहा है यह एक सामान्य फ्लू है , भविष्य मे कुछ बदलने वाला नही है।

राधे श्याम और शोभित अग्रवाल द्धारा बताया गय नये निवेशक अभी अपना नया निवेश कर सकते कुछ शेयर पोर्टफोलियो मे अभी भी Under vale है केवल नये निवेशक उन शेयर मे निवेश न करे जो 100 या उससे ऊपर रिर्टन दे चुके है,

सौजन्य से ,
राधेश्याम चौहान
शोभित अग्रवाल

शेयर बाजार विश्लेषक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here