प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामले, जानिए आज कितने नए मामले आये सामने


देहरादून– उत्तराखंड में कोरोना से मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा आज भी 116 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की हुई मौत हालांकि नए संक्रमित मरीजों की संख्या में आज जरूर आई कमी आज 5775 नए मामले आए सामने हालाकी 4483 मरीज हो गए ठीक वही देहरादून में भी आज कम संक्रमित मरीज मिले आज देहरादून में 1583 नए मामले आए सामने हरिद्वार में 844 नैनीताल में 531 पौड़ी गढ़वाल में 359 पिथौरागढ़ में 225 रुद्रप्रयाग में 285 टिहरी गढ़वाल में 349 उधम सिंह नगर में 692 उत्तरकाशी में 286 चंपावत में 115 चमोली में 201 बागेश्वर में 38 और अल्मोड़ा में 267.

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 79,379 एक्टिव केस हो चुके हैं। गुरुवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 1583 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही यूएसनगर में 692, नैनीताल में 531, हरिद्वार में 844 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही पौड़ी जिले में 359, टिहरी जिले में 349, चमोली जिले में 201, अल्मोडा जिले में 267, चंपावत जिले में 115, बागेश्वर जिले में 38, पिथौरागढ़ जिले में 225, रुद्रप्रयाग जिले में 285 और उत्तरकाशी जिले में 286 केस आये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here