राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि उत्तराखंड में भारत सरकार की गाइडलाइंस को मानना बेहद जरूरी होगा।
पहले कहा जा रहा था कि 20 अप्रैल से उत्तराखंड के कुछ जिलों को लॉकडाउन में राहत मिल सकती है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। दरअसल उत्तराखंड में आज सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अहम बैठक की और इसके बाद कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि केंद्र सरकार ने जो आदेश दिए हैं और जो गाइडलाइन भी है उत्तराखंड में भी उन्हें ही माना जाएगा। इस गाइडलाइन के मुताबिक उत्तराखंड में 3 मई तक शराब की दुकानें नहीं खुलेगी। इसके अलावा शादी समारोह को अनुमति मिलेगी लेकिन शादी में 5 लोगों से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। गुरुवार से उत्तराखंड सचिवालय और विधानसभा ऑफिस खुल जाएंगे। दोनों जगह है लॉक डाउन की गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा और कामकाज शुरू होगा। राज्य में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना जरूरी होगा।