उत्तराखंड शिक्षा विभाग की बड़ी खबर: आठवीं कक्षा तक के सभी छात्र छात्राओं को किया जाएगा पास।

 

3 मई तक लॉक डाउन अवधि बढ़ाए जाने के बाद शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बड़ा आदेश जारी किया है l जिसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 9 से लेकर कक्षा 11 तक के छात्र-छात्राओं के लिए निर्देश जारी किए गए हैं कि जिन छात्र-छात्राओं की परीक्षा संपन्न हो चुकी है, उनके परीक्षा परिणाम तैयार कर दिया जाए।
आदेश के अनुसार यदि कक्षा 9 और 11 में कोई छात्र किन्हीं कारणों से परीक्षा नहीं दे पाया है और उसके मासिक परीक्षाओं अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद में वह पास नहीं हो पाता है तो उसके लिए 2 माह के अंदर परीक्षा आयोजित की जाएगी यानी से छात्रों को पास होने का मौका सरकार कक्षा 9 और 11 के छात्रों छात्राओं को देगी।
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी आदेश जारी किया गया है कि आदेश के अनुसार लॉक डाउन के बाद स्थिति सामान्य होने पर ही कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं आयोजित होंगी। परीक्षा कराने से 10 दिन पहले रुके हुए पेपरों की तिथियां घोषित होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here