उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब लगातार तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को उत्तराखंड में 210 कोरोना संक्रमित मामले सामने आना चिंताजनक विषय बना हुआ हैं। इसके साथ ही अब संक्रमित मरीजों की संख्या 4827 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार देहरादून में सबसे ज्यादा 65 (22 प्राइवेट लैब) मामले सामने आए हैं। वहीं, हरिद्वार में 52 (07प्राइवेट लैब) , नैनीताल में 15, ऊधमसिंह नगर में 34, उत्तरकाशी में 16, अल्मोड़ा में पांच, चंपावत में 2 और टिहरी में 21(11 प्राइवेट लैब) संक्रमित मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।
अब तक प्रदेश में अब तक 55 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को 85 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। लेकिन अभी भी 1459 एक्टिव केस हैं। जबकि 3297 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
उत्तराखंड में तीन दिन में 577 कोरोना संक्रमित मामले बढ़े हैं। सबसे अधिक संक्रमित मामले हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर जिले में सामने आए हैं। लगातार कोरोना संक्रमित मामले आने से प्रदेश की रिकवरी दर भी घट कर 68 प्रतिशत और डबलिंग दर 20.21 दिन पर आ गई है।