उत्तराखंड:प्रवासी बच्चों को लेकर फरार हुआ ट्रक चालक, किशोरी से दुष्कर्म का आरोप

यूपी का बरेली निवासी एक श्रमिक परिवार हरिद्वार में मजदूरी करता है। लॉकडाउन के दौरान परिवार वहीं फंस गया था। मंगलवार को अपने घर जाने के लिए हरिद्वार से रुद्रपुर आ रहे ट्रक में दंपती अपने चार बच्चों के साथ बैठ गया। ट्रक चालक ने धामपुर बिजनौर (यूपी) से दो किलोमीटर पहले श्रमिक से कहा कि आगे पुलिस की चेकिंग चल रही है। वह यहां उतर जाए और आगे जाकर वह ट्रक रोक लेगा, तब आकर बैठ जाए अन्यथा पुलिस उसके परिवार को 14 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में भर्ती कर देगी।

श्रमिक ने उसकी बातों पर विश्वास कर लिया और वहीं उतर गया। कुछ दूरी पर चलने के बाद ट्रक चालक ने यही बात उसकी पत्नी से भी कही और उसको भी उसने उतार दिया। इसके बाद चालक बच्चों को लेकर फरार हो गया। कोतवाल नंदा बल्लभ भट्ट ने बताया कि ट्रक में दंपती की दो बेटियां और उनके दो छोटे भाई थे। आरोप है कि ट्रक चालक ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। धामपुर पुलिस की सूचना पर उन्होंने नादेही पुलिस चौकी पर बैरियर गिराकर ट्रक को रोककर चालक को दबोच लिया।
किशोरी ने सारी घटना पुलिस को बताई। कोतवाल ने बताया कि घटना धामपुर कोतवाली क्षेत्र की है, इसलिए धामपुर पुलिस को बुलाकर ट्रक चालक को धामपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। बच्चों को भी धामपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here