आज धराशाई हुई अल्मोड़ा की 200 साल पुरानी निशानी। लोगों में शोक की लहर।

करीब 200 साल से ज्यादा समय से अल्मोड़ा की पहचान बने पोस्ट ऑफिस रोड पर मौजूद बोगनवेलिया का पेड़ आज धराशायी हो गया l बोगनवेलिया का यह पेड़ अल्मोड़ा की शान के साथ ही खूबसूरती में भी चार चांद लगता था।

अल्मोड़ा की शान औऱ पहचान माने जाने वाला चौघानपाटा में स्थित प्राचीन बोगनबेलिया का खूबसूरत और विशाल पेड़ भारी बारिश के दौरान सदा के लिए अलविदा कह गया।

अपने अल्मोड़ा की शान के धराशाई होने के बाद सभी लोग दुखी हैं और इसकी टहनियां सहेज रहे हैं। शहर के बुजुर्ग इसे देखकर भावुक हो गए हैं।

बोगनवेलिया का पेड़ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र था। लोग यहां रुक कर सेल्फी लेते थे। बोगनवेलिया का यह पेड़ हर साल मई और जून के महीने में बैगनी फूलों से लद जाता था। खासकर पर्यटकों के लिए यह आकर्षक का केंद्र बना रहता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here