उत्तराखंड के मनोरंजन जगत के लिए 2020 दुख समाचारों के साथ आया। अभिनेता जयपाल नेगी और अभिनेत्री रीना रावत ने लोकगायक गजेंद्र राणा के मशहूर गीत पुष्पा छोरी में अभिनय कर हर संगीतप्रेमी के दिल में अपनी खास जगह बनाई थी। दोनों के चेहरे हर घर में पहचाने जाने लगे थे। मार्च में उत्तराखंडी सिनेमा को पहचान दिलाने वाली अभिनेत्री रीना रावत का निधन हो गया था। पहाड़ के लोग उनके निधन के शोक से उबरे भी नहीं थे कि रविवार को एक और दुखद खबर आ गई।
रविवार को उत्तराखंडी सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार जयपाल नेगी भी दुनिया से चले गए। उनके आकस्मिक निधन से उत्तराखंड सिनेमा-संगीत जगत में शोक की लहर है। इसे दुखद संयोग ही कहा जाएगा कि महज कुछ ही महीनों के अंतराल में ये दोनों दिग्गज कलाकार एक साथ दुनिया छोड़कर चले गए।
गए मार्च अभिनेत्री रीना रावत ने महज 37 साल की उम्र में ही दुनिया को चोर दिया। रीना रावत की मौत हार्टअटैक की वजह से हुई। रीना का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उन्होंने दम तोड़ा। रीना मूल रूप से तिमली गांव खालस्यू पट्टी, पौड़ी की रहने वाली थीं। उनका परिवार दिल्ली में रहता है। रीना रावत का एक 14 वर्षीय बेटा भी है। रीना रावत के निधन के कुछ ही दिनों बाद रविवार को अभिनेता जयपाल नेगी भी दुनिया से रुखसत हो गए।
बताया जा रहा है कि अभिनेता जयपाल नेगी टायफाइड से पीड़ित थे। वो लंबे वक्त से इस बीमारी से लड़ रहे थे, लेकिन रविवार को जिंदगी की जंग हार गए। जयपाल नेगी मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के चौबट्टाखाल के रहने वाले थे। उनकी पत्नी कोमल राणा भी मशहूर अभिनेत्री हैं।
जयपाल नेगी कई वीडियो गीत, एल्बम और फिल्मों में काम कर चुके थे। वो लोक कला और संस्कृति के क्षेत्र मे लगातार सक्रिय थे। अभिनेत्री रीना रावत और जयपाल नेगी के आकस्मिक निधन से गढ़वाली फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। इन दोनों कलाकारों ने लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभाई है, उत्तराखंड इनका योगदान कभी नहीं भूलेगा।