उत्तराखंड देहरादून Lockdown: उत्तराखंड पुलिस बनी आवारा पशुओं के लिए भी वरदान।। By News Desk - April 27, 2020 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp “लॉकडाउन के इस कठिन वक्त में उत्तराखण्ड पुलिस जवानों द्वारा बेजुबानों का भी ख्याल रखा जा रहा है।” देहरादून के थाना रानीपोखरी में नियुक्त Uttarakhand Police के जवानों ने क्षेत्र में घूम रहें आवारा पशुओं के लिए चारा और पानी की व्यवस्था की।