“बेजुबानों की भी मित्र Uttarakhand Police”
आज सुबह टिहरी के चौरस क्षेत्रान्तर्गत GVK power house के स्विमिंग पुल में एक हिरन का बच्चा गिर गया और घायल हो गया। मौके पर पहुंचे SI विपिन कुमार ने घायल हिरन के बच्चे को बड़े प्यार से गोद में उठा लिया और उसे उपचार के लिए कीर्तिनगर पशु अस्पताल ले आए, जहाँ उसका उपचार चल रहा है।