Uttarakhand News: झील में आइटीबीपी अवसर की लाश मिलने से मचा हड़कंप। जानिए रिपोर्ट 1 मिनट में।

आईटीबीपी में एएसआई के तौर पर कार्यरत राकेश कुमार बीती 23 मई से लापता थे। उनकी तलाश के लिए आईटीबीपी और पुलिस की टीमें लगातार सर्च अभियान चला रहीं थीं।
चमोली से लापता आईटीबीपी के अफसर की लाश श्रीनगर की कोटेश्वर स्थित झील से बरामद हुई।

राकेश कुमार के साथियों ने बताया कि वो लंबे वक्त से डिप्रेशन से जूझ रहे थे l राकेश कुमार के साथ अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी, दुर्भाग्य से ये आशंका सच साबित हुई। गुरुवार की दोपहर कोटेश्वर स्थित श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील से एक लाश बरामद हुई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र 40 से 45 साल के बीच लग रही है। शव तीन-चार दिन पुराना और बिना कपड़ों के था।

जांच के दौरान पता चला कि 23 मई को आईटीबीपी के एक जवान के लापता होने की रिपोर्ट गौचर थाने की कर्णप्रयाग चौकी में दर्ज कराई गई है। जिसके बाद पुलिस ने आईटीबीपी गौचर के अधिकारियों को मामले की सूचना दी। आईटीबीपी के अधिकारियों ने शव की शिनाख्त एएसआई राकेश कुमार के तौर पर की। राकेश हिमाचल के चंबा के रहने वाले थे।

यह भी पता चला है कि राकेश पत्नी की मौत के बाद से सदमे में थे। वो लंबे वक्त से डिप्रेशन से जूझ रहे थे, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने डिप्रेशन के चलते खुदकुशी कर ली। बहरहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव आईटीबीपी के अधिकारियों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है। फिलहाल इस बारे में आगे जो भी रिपोर्ट आएगी, हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here