Uttarakhand News : क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी नाबालिग से छेड़छाड़! मुकदमा दर्ज।

पौड़ी के कोतवाली क्षेत्र के एक ग्रामीण संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में 14 मई की रात को एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। नाबालिग करीब एक पखवाड़े पहले देहरादून से अपने दो छोटे भाइयों के साथ गांव पहुंची थी। यहां उसे क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था।

देहरादून से इन तीनों भाई बहनों को आरोपी युवक अपने साथ लाया था। वह इनका दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। आरोपी भी इन्हीं के साथ क्वारंटीन सेंटर में था। 15 मई को तीनों भाई-बहन क्वारंटीन सेंटर में अवधि पूरी करने के बाद गांव लौटे। यहां नाबालिग ने अपनी ताई को छेड़छाड़ की घटना की जानकारी दी।

 

इसके बाद 16 मई को नाबालिग के ताऊ ने मामले में पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल लक्ष्मण सिंह कठैत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here