उत्तराखंड में कोरोनावायरस के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उत्तराखंड को वापस आ रहे प्रवासी अपने साथ कोरोनावायरस के मामले भी ला रहे हैं। अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना किया गया तो मामले बहुत खतरनाक हो सकते हैं। एक वेबसाइट के अनुसार
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक और कोरोना पॉजिटव केस मिला है। बताया जा रहा है कि ये मामला बड़कोट में सामने आया है।
उत्तरकाशी में 2 कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। विकासखंड भटवाड़ी का एक 23 वर्षीय युवक जो 9 मई को गुरुग्राम से आया था, वो कोरोना पॉजिटिव है।
युवक को एहतियातन आइसोलेशन वार्ड में ही रखा गया था। जबकि दूसरा मामला तहसील बड़कोट का है 35 साल का युवक 17 मई को महाराष्ट्र से उत्तरकाशी आया था। युवक का सैम्पल एम्स ऋषिकेश में ही लिया गया था। सोमवार देर रात उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पायी गई।
उत्तरकाशी में अब 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि युवक की प्राथमिक व सीधे कॉन्टेक्ट में आये लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। जिस स्थान पर युवक रूका हुआ है उस संक्रमित स्थान(इन्फेक्टेड प्लेस) को कीटाणु रहित(डी कंटैमीनेट) किया गया है। इस नए मामले के साथ ही अब तक प्रदेश में पाए गए कोरोना मामलों की संख्या 99 पहुंच गई है।