13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 10 मरीजों ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है और बिल्कुल सवस्थ हो गए हैं।
उत्तराखंड जीतेगा और हर हाल में जीतेगा।
कोरोना वायरस को हरा के दिखाया है हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय के मरीजों और डॉक्टरों ने। कोरोना को मात देने में भारत के राज्यों में तीसरे नम्बर पर शुमार उत्तराखंड। हाल ही में एक खबर राज्य समीक्षा पर आपने पढ़ी थी कि हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से कुल 6 मरीज बिल्कुल ठीक हो गए। ये 6 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होने के बाद और कोरोना को ध्वस्त करने के बाद अपने घर चले गए थे। उन 6 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल में मात्र 7 कोरोना पॉज़िटिव मरीज बचे थे। बता दें कि उन 7 में से 4 और मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है। जी हां, इसका मतलब ये कि इस जानलेवा वायरस के खिलाफ हल्द्वानी के सुशीला मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग लाई और वहां मौजूद डॉक्टर्स और स्टाफ की बदौलत 13 कोरोना पॉज़िटिव मरीजों में से 10 मरीज बिल्कुल स्वस्थ हो गए हैं। अब वहां केवल 3 मरीज बचे हैं जिनकी रिकवरी बहुत ही तेजी से हो रही है।