उत्तराखंड हुआ शर्मसार! बुजुर्ग की बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटकर की गई हत्या

कोरोनावायरस के कहर के बीच लॉक डाउन के बावजूद भी लोग हैवानियत से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी ही हैवानियत का मामला आज सोमवार को मसूरी में सामने आया है। जिसमें एक युवक ने बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मसूरी कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं।

मरने वाले बुजुर्ग का नाम उदयपाल था। उदयपाल 65 साल के थे। वहीं जिस युवक ने बुजुर्ग उदयपाल की हत्या की, उसका नाम सुरजीत बताया जा रहा है। सुरजीत की उम्र 26 साल है। दोनों मसूरी की शिव कॉलोनी के रहने वाले हैं।

 

सोमवार सुबह सुरजीत ने ना जाने किस सनक में बुजुर्ग उदयपाल की हत्या कर दी। सुरजीत ने बुजुर्ग को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। जिससे उदयपाल की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सुरजीत को हिरासत में ले लिया।

मसूरी कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं। हालांकि अभी ये नहीं पता चल पाया है कि आरोपी ने बुजुर्ग की हत्या क्यों की। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here