ऋषिकेश AIIMS से एक और बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश एम्स में एक नर्स कोरोनावायरस पॉजिटिव है। इसके बाद मानो हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आवास विकास कॉलोनी सील करने की तैयारी चल रही है। उत्तराखंड के लिए चिंता की बात यह है कि अकेले ऋषिकेश एम्स में कोरोनावायरस पॉजिटिव करीब 5 मामले सामने आ चुके हैं। ऋषिकेश के 20 बीघा इलाके के अलावा एक और कॉलोनी सील कर दी गई है। अब खबर है कि ऋषिकेश की आवास विकास कॉलोनी भी सील करने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 61 पहुंच चुकी है। इन 61 मरीजों में से 37 मरीज पूरे तरीके से ठीक हो चुके हैं लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।