पिछले कुछ दिनों से लगातार उत्तराखंड में कोरोनावायरस के नए मामले स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। ताजा मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नैनीताल जिले में 2 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। दोनों के दोनों गुरुग्राम से आए थे। इनमें 11 साल की एक बच्ची भी है और 24 साल का एक युवक है।
एक वेबसाइट के मुताबिक इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है और आज ही उत्तराखंड के 3 जिलों से कोरोनावायरस संक्रमण के 4 मामले सामने आए हैं और बड़ी बात यह है कि सभी के सभी बाहर से आए हैं।
देहरादून में कोरोनावायरस संक्रमित महिला का बेटा भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद पौड़ी गढ़वाल में 23 साल का एक युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। यह युवक गुड़गांव से आया था। इसके अलावा नैनीताल जिले में 11 साल की बच्ची समेत 24 साल का युवक कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं।