बाजपुर के राजीवनगर मोहल्ला को प्रशासन ने सील कर दिया है। यहां बेरिकेडिंग लगा दी गई है। ना तो कॉलोनी वाले यहां से बाहर जा सकेंगे और ना ही बाहर का कोई शख्स राजीवनगर में एंट्री कर सकेगा। ये व्यवस्था 14 मई तक लागू रहेगी, यानि 14 मई तक राजीवनगर मोहल्ला पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा उधम सिंह नगर
के बाजपुर में युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद एक और कॉलोनी सील कर दी गई l
राजीवनगर मोहल्ला वार्ड नंबर 13 के अंतर्गत आता है। डीएम के आदेश पर इसे 14 मई तक लॉकडाउन किया गया है।
युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस ने यहां बैरिकेडिंग कर तीन पिकेट बनाई। साथ ही स्प्रे कर पूरा मोहल्ला सैनेटाइज किया गया। एसडीएम एपी वाजपेयी ने बताया कि यहां कोई भी व्यक्ति घर से नहीं निकलेगा। रोजमर्रा की जरूरत का सामान घर के पास स्थित सरकारी वैन से लेने की ही अनुमति होगी।
Home covid-19-update Uttarakhand News: पत्नी समेत 22 लोग क्वॉरेंटाइन, युवक को कोरोनावायरस होने पर...