पाषाण देवी मंदिर के पास ठंडी सड़क में उस समय हड़कंप मच गया जब तीन किशोरियों के हुए विवाद के बीच जब किशोरी ने अचानक झील में छलांग लगा दी। सूचना पाते ही पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ईश्वरी को बचाया। पूछताछ के दौरान पता चला कि मामला समलैंगिकता से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने तीनों युवतियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष तल्लीताल विजय मेहता के अनुसार चीता पुलिस के जवान शिवराज सिंह राणा को सूचना मिली कि ठंडी सड़क में तीन किशोरियां आपस में विवाद के दौरान आत्महत्या करने को लेकर बातचीत कर रही हैं। सूचना मिलने पर चीता पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे।
तीनों युवतियां करती हैं आपस में प्रेम
थानाध्यक्ष मेहता ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि तीनों किशोरियां समलैंगिक हैं। इनमें दो नैनीताल और एक भवाली निवासी हैं।
पुलिस के पहुंचने से कुछ ही समय पहले एक किशोरी झील में कूद गई थी, जिसे पुलिस कर्मियाें ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाया।
किशोरियों ने बताया कि नैनीताल की दोनों किशोरियों में भवाली की किशोरी के साथ रहने को लेकर विवाद चल रहा था। सहमति न बनने पर तीनों ने झील में कूदकर जान देने का फैसला किया और ठंडी सड़क पर आ गईं।