देहरादून डोईवाला मणि माई मंदिर हाईवे पर देर रात हाईवे पर एक तेल के टैंकर ने टेंपो ट्रैवलर को भीषण टक्कर मार दी। जिससे टेंपो ट्रैवलर पेड़ पर जाकर टकरा गया। भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार देर रात करीब दो बजे हुआ।
हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। देर रात सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन में फंसे शवों और घायलों को निकाला।
हादसे के बाद तेल टैंकर चालक फरार हो गया। सूचना पर नगर कोतवाल प्रदीप बिष्ट पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य किया।