Uttarakhand News: उत्तराखंड को रेमडेसिविर के मिले 7500 इंजेक्शन,जानिए कहां कहां होगी आपूर्ति

उत्तराखंड राज्य में पिछले 20 दिनों से दवा की दुकानों व अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा खत्म होने से कालाबाजारी में जमकर हुई।

अब उत्तराखंड को रेमडेसिविर के साढ़े सात हजार इंजेक्शन मिल गए है। राज्य सरकार ने स्टेट प्लेन भेजकर हैदराबाद से इन्हें मंगाया। इससे कुछ हद तक अस्पतालों को राहत मिली। इस इंजेक्शन को कोरोना संक्रमितों के उपचार में प्रयोग किया जा रहा है। इसकी कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने अगले तीन माह तक के लिए केंद्र से 60 हजार इंजेक्शन की मांग की है।इसके साथ ही कंपनियों से भी सीधा संपर्क साधा है, लेकिन अभी तक इसकी बड़ी खेप नहीं मिल पाई थी।

मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ रावत के निर्देश पर इंजेक्शन लाने के लिए हैदराबाद स्टेट प्लेन भेजा गया। रात तक इसके वापस लौटने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग के एक अफसर ने बताया कि लगभग 20 हजार लोगों ने इंजेक्शन की मांग की है। कल से मेडिकल कालेज, सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की इस इंजेक्शन की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

राज्य में सभी जिलों में होगी आपूर्ति

सीएम तीरथ ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को सभी जिलों में इंजेक्शन की मांग के अनुसार आपूर्ति करने निर्देश दिए हैं। कहा कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को इस इंजेक्शन की कमी न होने दें। पिछले 72 घंटें में राज्य को 11 हजार इंजेक्शन की आपूर्ति हो चुकी है।

अभी सीमित मात्रा में ही यह इंजेक्शन मिल पा रहा था। राज्य सरकार लगातार रेमडेसिविर की उपलब्धता का प्रयास कर रही है। इंजेक्शन की मांग लगातार बढ़ने पर हैदराबाद स्टेट प्लेन भेजने का निर्णय लिया गया। बड़ी मात्रा में इंजेक्शन मिलने से कुछ हद तक इसकी कमी दूर होगी।
तीरथ सिंह रावत, मुख्यमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here