उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मरीजों के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं जहां एक और गुरुवार को 16 नए संक्रमित मरीज पाए गए थे। शुक्रवार को भी नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा डेढ़ सौ के पार हो गया है। प्रदेश में कुल संक्रमित 153 हो गए हैं। शुक्रवार को सात कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें देहरादून जनपद में तीन और ऊधमसिंह नगर जनपद के जसपुर के दो और हरिद्वार जिले के दो संक्रमित मरीज हैं। अकेले देहरादून जनपद में ही आंकड़ा 54 पर पहुंच गया है।प्रदेश में 56 मरीज सही हो चुके है l