घर का जरूरी सामान लाने के लिए दुकानों पर जाने की आवश्यकता नहीं है lराज्य सरकार ने एक ऐप के जरिए लोगों तक यह सुविधाएं पहुंचाने का इंतजाम कर दिया है lजन आपूर्ति उत्तराखंड ऐप नाम की यह मोबाइल ऐप राज्य के सभी जिलों में स्थानीय दुकानदारों द्वारा खाद्य सामग्री व दूसरी वस्तुओं की पूर्ति में सहायक होगी l इस ऐप को हिंदी और अंग्रेजी में ऑपरेट किया जा सकता है lइस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैl इसमें सबसे पहला ऑप्शन सिटीजन के नाम से दिया हुआ हैl इसमें कोई भी व्यक्ति अपने नाम पते पिन कोड आदि को दर्ज कर अपने स्थानीय दुकानदार या ऐप में दर्द रिटेलकोर पर आर्डर दे सकता है lइसके बाद उनके पास सामान पहुंच जाएगा l इसी तरह रिटेलर अपने आपको भी यहां रजिस्टर्ड करा सकते हैं अभी तक चुनिंदा दुकानदार और स्टोर ही इस ऐप पर रजिस्टर हैl
ऐसे करें इस्तेमाल
– सबसे पहले इस एप को डाउनलोड करना होगा।
– सिटीजन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।
– इसके नीचे जिले का नाम, ब्लॉक का नाम दर्ज करना होगा। आपकी डिटेल अब सुरक्षित हो जाएगी।
– अगले पेज पर आपको जो सामान चाहिए उसकी लिस्ट बनानी होगी, जिसके ऑप्शन इस पर दर्ज हैं।
– लिस्ट तैयार करने के बाद आपके लिए रिटेलर पेज खुलेगा, जिसमें आप स्टोर या दुकान को चुन सकते हैं।
– यह एप बिल्कुल ई-कॉमर्स साइट की एप की तरह काम करती है। मसलन, आप इसमें अपनी ऑर्डर हिस्ट्री, कार्ट आदि को भी देख सकते हैं।
किसानों के लिए भी जल्द आएगी सुविधा
इस एप के पहले पेज पर ही सिटीजन, रिटेलर, डिपार्टमेंट के साथ-साथ फार्मर यानी किसानों के लिए भी ऑप्शन दिया हुआ है। हालांकि, इस ऑप्शन में अभी कमिंग सून लिखा मिल रहा है।
बताया जा रहा है कि किसान भी इसके माध्यम से अपनी जरूरत का सामान मसलन खेती बाड़ी को जरूरी दवाएं, खाद आदि की आपूर्ति करा सकते हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किसानों को इसमें क्या सुविधा मिलने वाली है।