उत्तराखंड से एक अच्छी खबर सामने आई है l रेड जोन का मतलब है कि जहां कोरोनावायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है lउत्तराखंड में रेड जोन जिलों की संख्या घट गई है l उत्तराखंड के एक और जिले ने कोरोना वायरस को मात दी है l कुछ दिन पहले तक उत्तराखंड में तीन रेड जोन थेl देहरादून के अलावा हरिद्वार और नैनीताल जिलों को रेड जोन घोषित किया गया था l लेकिन अब कोविड-19 ट्रैकर पर नजर डालें तो उत्तराखंड में रेड जोन जिलों की संख्या 3 से घटकर 2 हो गई है l हरिद्वार जिला ऑरेंज जोन में चला गया