रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया की अब प्रदेश में पर्वतीय और शहरी क्षेत्रों में पूर्व की भांति सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक ही दुकानें खुलेंगी।
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के सुरक्षित नौ जिलों में दी गई राहत वापस ले ली है।
अब प्रदेश में केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही दुकानों खोलने की अनुमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। शनिवार को सरकार ने कोरोना मुक्त जिलों में राहत देते हुए दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी थी।
बैठक में तय किया गया कि प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए। तय किया गया कि पूरे राज्य में दुकानों के खुलने का समय पहले की तरह सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक ही रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को सख्ती से लागू करना है। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।