दिल्ली से ऋषिकेश चोरी-छिपे पहुंचे चार लोगों को रायवाला पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया है lपुलिस ने चारों पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है l थाना अध्यक्ष हेमंत खंडूरी ने बताया कि सप्त ऋषि बैरियर पर चेकिंग के दौरान हरिद्वार की तरफ से आ रही कार को रुकने का इशारा किया गया, मगर चालक ने कार को तेजी से दौड़ा दिया l मोबाइल पुलिस ने कार का पीछा किया तो लाल थप्पड़ के समीप कार डिवाइडर पर चढ़ गई और इससे उसका टायर फट गया lथानाध्यक्ष ने चारों की पहचान शुभम गुप्ता निवासी तिलक रोड देहरादून ,कार्तिक निवासी लक्खी बाग देहरादून, रजत पुंडीर निवासी काली मंदिर एनक्लेव जीएमएस रोड देहरादून, शुभम जैन निवासी मोती बाजार देहरादून के रूप में कराई lपुलिस ने कार को सीज कर सभी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है l